Subscribe Us

जब पिता की खराब तबियत से दुखी जॉनी लीवर को देना था कॉमेडी सीन, शाहरुख खान ने की थी कॉमेडियन की मदद

जॉनी लीवर ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। वह शाहरुख को अपने फेवरेट को-स्टार्स में से एक मानते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉनी ने शाहरुख के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की है।

जब शाहरुख ने दी थी सहानुभूति

जॉनी ने उस दौर को याद किया है जब फिल्म ‘बादशाह’ की शूटिंग के दौरान उनकी पिता की तबियत बहुत खराब थी। जब जॉनी को एक कॉमेडी सीन की शूटिंग करनी थी तो उसी दौरान उनके पिता की सर्जरी चल रही थी।

जॉनी ने इंटरव्यू में कहा, ''उस समय मैं कुछ पर्सनल परेशानियों से गुजर रहा था और मुझे कॉमेडी सीन की शूटिंग करनी थी। मेरे पिता का ऑपरेशन होना था तो मेरा ध्यान वहां लगा हुआ था लेकिन मुझे तब भी कॉमिक सीक्वेंस की शूटिंग करनी ही थी। मैं अपने पर्सनल इश्यू का प्रभाव काम पर नहीं पड़ने देना चाहता था, इसलिए मैंने किसी से ये बात नहीं कही। पता नहीं कैसे शाहरुख खान मेरे रूम में आए और उन्होंने मुझे कहा-मैंने आपके पिता के बारे में सुना। अगर आपको किसी भी चीज की जरूरत पड़े तो मुझे बता देना। उनकी ये बातें सुनकर मुझे बहुत सुकून महसूस हुआ।''

इससे पहले जॉनी को लेकर एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था, ''वह बेहद अच्छे इंसान है, बहुत कम लोग जानते हैं कि वह लाइफ में कितने सीरियस रहते हैं। अगर आप उन्हें केवल बाहर से जानते हैं तो आप उनकी सीरियस साइड से कभी वाकिफ नहीं होंगे। मैं एक बात जानता हूं कि अगर कोई परेशान है तो जॉनी हमेशा उनकी मदद के लिए आगे रहेंगे।''

बहन की मौत के दिन किया था परफॉर्म

जॉनी ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि एक समय बहन की मौत के दिन भी उन्हें एक शो में परफॉर्म करना पड़ा था। जॉनी ने कहा, ''मुझे लगा था कि मेरा शो रात 8 बजे है लेकिन फिर मालूम चला कि शो तो दोपहर 4 बजे है। मेरे दोस्त ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने शो कैंसिल कर दिया है। मैंने उसे कहा कि शो तो शाम को है लेकिन उसने मुझे याद दिलाया कि शो 4 बजे है। तब मैंने कहा-अरे बाप रे, लोग घर पर रो रहे हैं। मैंने जल्दी से टैक्सी पकड़ी और अपने कपड़े उसी में चेंज किए। उस वक्त मेरे पास कार नहीं हुआ करती थी।''



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Johnny Lever on the time he had to film a comedy scene as his father was being operated


https://ift.tt/2IphzKe

Post a Comment

0 Comments