शाहरुख खान की वाइफ गौरी को AD100 लिस्ट में जगह मिली है। गौरी जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई सेलेब्स के घर डिज़ाइन किए हैं। गौरी मुंबई में डिज़ाइनर स्टोर भी चलाती हैं। शाहरुख के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं जिनके पार्टनर्स सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं।

सुजैन खान

ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन भी इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनका चारकोल प्रोजेक्ट के नाम से डिजाइन स्टोर है। उन्होंने रानी मुखर्जी औ प्रियंका चोपड़ा के घर की इंटीरियर डिजाइनर हैं। वह गौरी खान के साथ फर्नीचर लाइन चलाती हैं। उन्होंने क्लोदिंग लाइन 'द लेबल लाइफ' में बिपाशा बसु और मलाइका अरोड़ा के साथ वेंचर किया है।

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल भी सक्सेसफुल इंटीरियर डिजाइनर हैं। वह डिजाइनर स्टोर वाइट विंडो की फाउंडर हैं। इसके अलावा ट्विंकल राइटर भी हैं।

सीमा खान

सोहेल खान की पत्नी सीमा भी जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं। वह सुजैन खान के साथ लग्जरी कॉन्सेप्ट रीटेल बुटीक की को-ओनर हैं। इसके अलावा वह ब्यूटी स्पा और सैलून कलिस्ता की ओनर हैं।

माना शेट्टी

सुनील शेट्टी की पत्नी माना भी सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं। वह एनजीओ 'सेव द चिल्ड्रन इंडिया' चलाती हैं। वह रियल स्टेट वेंचर S2.21 लग्जूरियस विला की ओनर हैं। वह 'माना एंड ईशा' नाम से क्लोदिंग ब्रांड भी चलाती हैं।

राज कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी के पति राज भी ब्रिटेन के बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं। राज ने शॉल बेचने से अपने कारोबार की शुरुआत की थी लेकिन अब वह बहुत बड़े हीरा व्यापारी हैं।

जय मेहता

जूही चावला के पति जय मेहता मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के ओनर हैं। इसके साथ ही उनकी सीमेंट की दो कंपनियां है। शाहरुख खान के साथ वे आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood Star partners who are Successful Entrepreneurs


https://ift.tt/3mm92FC